रांची : राज्य के सरकारी शिक्षकों, पारा शिक्षकों व अन्य कर्मियों को भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़ी उम्मीदें हैं। इन्हें भरोसा है कि नई सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनपर सकारात्मक कार्रवाई करेगी। इस प्रयास में मंगलवार को विभिन्न संघों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर उन्हें बधाइयां दीं। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मिलकर उन्हें बधाई दी। इधर, झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के भी एक प्रतिनिधिमंडल ने हेमंत से मिलकर उन्हें बधाई दी।