छात्र यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन के 21 जून तक आवेदन कर सकेंगे. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पांच दिन के लिए आवेदन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे अब उनके लिए आवेदन का एक मौका और दिया जा रहा है. अभ्यर्थी 17 जून से पांच दिन 21 जून रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे.
परिषद सचिव एसके वैश्य के अनुसार लॉक डाउन 31 मई को खत्म हुआ, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई थी. इसके चलते काफी अभ्यर्थी आवेदन करने से रह गए. अब जिन अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं किया था वे फिर से आवेदन कर सकते है प्रवेश परीक्षा के लिए परिषद ने 20 जुलाई को इंजीनिरिंग और फार्मेसी की लिखित परीक्षा एवं 25 जुलाई को अन्य ग्रुप व लेटरल एंट्री वालों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है.