UPSC Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा तथा अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) का डर सताता है. यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न (GK Questions) जरूर पूछे जाते हIAS या IPS अन्य परीक्षाओं की तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. लेकिन आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे है अक्सर जो आईएएस इंटरव्यू में आते हैं.
सवाल: किस जानवर की हड्डी दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत होती है?
जवाब: बाघ, की हड्डी दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत हड्डी होती है.
सवाल: किस गैस के कारण फूलों का रंग उड़ जाता है?
जवाब: क्लोरीन गैस के कारण फूलों का रंग उड़ जाता है. इसी गैस के कारण फूल मुरझाए हुए नजर आते हैं.
सवाल: इंसान के किस अंग से बिजली पैदा होती है?
जवाब: इंसान के दिमाग वो अंग है जिससे बिजली पैदा होती है. साइंस के अनुसार, इंसान का दिमाग 10 से 12 वॉट बिजली पैदा कर सकता है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाब: पसीना.
सवाल: ऐसा क्या है जो जीवन में पुरुष एक बार करता है औरत बार-बार करती है?
जवाब: मांग में सिंदूर भरने का.
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब: प्लैटीपुस.
सवाल: ऐसी क्या चीज है जिसे करते हुए लड़के बेहद जल्दी थक जाते हैं, लेकिन लड़की नहीं?
जवाब: शोपिंग.
सवाल: बिना बुलाए डॉक्टर आए सुई लगाए और भाग जाए. बताओ क्या?
जवाब: मच्छर.
सवाल: किस देश में दो प्रेसिडेंट होते हैं?
जवाब: सैन मरीनो.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब: मोमबत्ती.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |