डॉ. एपीजे अब्दुल प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने चैलेंज मूल्यांकन की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब छात्र 300 रुपये का शुल्क जमा करके अपनी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे। छात्र को ई-मेल के माध्यम से डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद यदि विद्यार्थियों को लगता है कि उसके नंबर बढ़ सकते है तो वह 45 दिनों के भीतर 2500 रुपये भर के चैलेंज मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है।
यदि विद्यार्थियों के 20% से अधिक अंक बढते हैं तो 1000 रुपये काट कर शेष धनराशि वापिस कर दी जाएगी। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में शनिवार को हुई परीक्षा समिति की 68 वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है। प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि अभी तक छात्रों को सीधे 2500 रुपये का शुल्क देना होता था। बैठक में विवि के प्रति कुलपति प्रो. विनीत कंसल, रजिस्ट्रार नंद लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनुराग त्रिपाठी, आरईसी बांदा के निदेशक प्रो. एसपी शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहें।