कन्नौज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर डालने के मामले में शिक्षक नेता पर गाज गिरी है। बीएसए ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन का दोषी मानते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, शिक्षक नेताओं ने बीएसए की इस कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि 19 सितंबर को शिक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने आफिस बंद होते समय वीडियो बनाकर विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया था, जिससे विभाग की छवि खराब हुई। शिक्षक का यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ पाया गया, जिस पर छिबरामऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला तिजू के शिक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें सौरिख क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दिलावरपुर से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी उमर्दा शिव सिंह करेंगे।
शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील यादव, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे लालू, ब्लाक मंत्री सतेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीएसए ने समायोजन और नियुक्तियों में शासनादेश की धज्जियां उड़ाईं हैं। बीएसए कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर यह कार्रवाई की गई है।