लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अवशेष वेतन आदि के मामले शीघ्र निस्तारित किए जाएं। ऐसे मामले प्राथमिकता के साथ हल किए जाएं।
मंत्री बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राज्य अध्यापक पुरस्कारों के लिए जुलाई 2020 तक ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन पत्र आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इसमें अध्यापक पुरस्कार के लिए शिक्षक स्वयं आवेदन कर सकेंगे। अप्रैल 2020 से यह प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुफ्त पाठ्य पुस्तक, जूता-मोजा एवं स्कूल बैग वितरण के लिए जनवरी 2020 से प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इनका वितरण अप्रैल 2020 में कराया जाए। मुफ्त स्वेटर वितरण का कार्य अक्टूबर 2020 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में भर्ती 68,500 शिक्षकों में से कितने अध्यापकों का वेतन भुगतान हुआ है और कितने बाकी हैं, इसकी समीक्षा कर रिपोर्ट दी जाए। मंत्री ने प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जनवरी 2020 में कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निदेशालय स्तर पर लीगल सेल तथा आइटी सेल विकसित किये जाने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर उन्हें पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह, अपर शिक्षा निदेशक (शिविर) डॉ. सुत्ता सिंह आदि उपस्थित थे।
You may Like