UPTET 2022: UPTET शिक्षक भर्ती के लिए प्राथमिक योग्यता होने की बजह से इसका किरेज उन सभी अभ्यर्थियों में है जो उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक बनाना चाहते है. UPTET Exam का आयोजन बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा साल में एक बार किया जाता है. इस राज्य स्तरीय परीक्षा भाग लेने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है. Uttar Pradesh Teaching Eligibility Test से सम्बंधित अधिसूचना (UPTET Exam Notification) बोर्ड अपनी अधिकारी वेबसाइट updeled.gov.in जारी करता है. इस आर्टिकल के जरिये आज हम आपको यूपीटीईटी परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी आपके के साथ साँझा करने वाले है.
UPTET Exam 2022?
UPTET Exam उत्तर प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की प्रथम योग्यता होती है. इसको उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक भर्ती में आवेदन करने योग्य हो जाता है. बोर्ड ने यूपी टीईटी परीक्षा को दो भागों (Paper 1 & Paper 2) में विभाजित किया गया है. Paper 1 उनके लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते है और UP TET Paper 2 उनके लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते है. अगर उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक के प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनना चाहता है तो उसको दोनों पेपर देने होंगे. प्रत्येक पेपर के लिए समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित किया गया है. UPTET Exam दो पारियों में आयोजित की जाती है. प्राथमिक स्तर की शिक्षक परीक्षा सुबह के सत्र (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की शाम के सत्र (दोपहर 02:30 से शाम 05:00 बजे) में आयोजित की जाएगी. दोनों पेपर के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-एंड-पेपर) में आयोजित की जाती है
UPTET 2022 Notification
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड UP TET Exam से सम्बंधित सभी अधिसूचना (UPTET 2022 Notification) पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.updeled.gov.in जारी करता है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को UP TET Notification जरूर पढ़ना चाहिए. जिससे आवेदन करने में कोई परेशानी नहीं होगी. जो उम्मीदवार UPTET 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढें जिससे उनको uptet latest news प्राप्त होती रहेंगी. Check the Official UPTET 2021 Notification PDF for reference.
UPTET 2021 Official Notification – Download PDF
UPTET 2022 – Exam Summary
UPTET Exam Summary | |
---|---|
Exam Authority | Uttar Pradesh Basic Education Board, UPBEB |
Name of Exam | UPTET 2022 (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) |
Level | Primary & Upper Primary Schools |
Category | Eligibility Test |
Job Level | State-level |
UPTET Exam Date | To be notified |
Language of Exam | English & Hindi |
Frequency of Exam | Once in a year |
Mode of Exam | Offline |
Validity of UPTET Certificate | Lifetime |
Job location | Uttar Pradesh |
Official website | http://updeled.gov.in/ |
UPTET Exam 2022 Dates
यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाता है. यूपी टीईटी परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा उत्तर प्रदेश बोर्ड अधिकारी वेबसाइट updeled.gov.in पर अधिसूचना जारी कर करता है. अधिसूचना जारी होने के बाद यूपीटीईटी 2022 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई तालिका में अपडेट की जाएंगी-
UPTET Exam Date 2022 – Important Dates | |
---|---|
UPTET 2022 Events | Date |
UPTET 2022 Notification | – |
UPTET 2022 Application Form starts on | – |
UPTET2022 Application Form ends on | – |
Last Date for Making Fee Payment | – |
Last Date to Printout the application form | – |
Release of UPTET Admit Card | – |
UPTET Exam 2022 Date | – |
Release of UPTET Answer Key | – |
UPTET Result 2022 | – |
UPTET 2022 Application Form
UPTET 2022 परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा करने के बाद बोर्ड UPTET Application Form Online जारी करता है. जिसके जरिये उम्मीदवार UPTET Online Form भर सकेंगे. UPTET 2022 Application Form Online भरने के लिए आपके पास यह जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे – वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट आकार की तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट. इस लेख के जरिये हम आपको यह भी बताएँगे की UPTET Application Form कैसे भरा जाता है. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप UPTET 2022 Registration Online कर सकते है.
How to Fill UPTET Registration Form
- सवसे पहले आवेदक UPTET आधिकारिक साइट updeled.gov.in पर विजिट करें
- आवेदन करने से पहले C Notification जरूर पढ़ें.
- आवेदक UPTET Form लिंक पर क्लिक करें.
- अब UPTET Registration Form ओपन होगा.
- UPTET Registration के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- UPTET Registration होने के बाद अभ्यर्थी स्कैन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- भविष्य में प्रयोग के लिए UP TET Online Application Form का प्रिंट निकाल ले.
UPTET 2022 Application Fee
UPTET 2022 पेपर- I और पेपर- II परीक्षा के लिए श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का उल्लेख नीचे किया गया है
Category | One Paper (in Rs) | Two Papers (in Rs) |
---|---|---|
General/ Other Backward Class (OBC) | Rs. 600 | Rs. 1,200 |
Scheduled Caste (SC)/Scheduled Tribe (ST) | Rs.400 | Rs. 800 |
Persons with Disability (PwD) | Rs. 100 | Rs.200 |
UPTET Eligibility Criteria
UPTET 2022 परीक्षा के पेपर- I और पेपर- II में उपस्थित होने के लिए पात्रता मानदंड पढ़ने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन करें. UPTET 2022 परीक्षा के लिए तय की Eligibility Criteria के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी है. तो इस आर्टिकल को जरूर पढें.
UPTET Qualification for Primary Teachers
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई / भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से 2 साल का डिप्लोमा (डीएड)। या
- स्नातक की डिग्री और 2 साल B.T.C., C.T. (नर्सरी) / नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण (एनटीटी) या
- विशेष B.T.C में स्नातक की डिग्री और योग्यता। प्रशिक्षण या
- उत्तर प्रदेश में 2 साल और बीसीटी उर्दू विशेष प्रशिक्षण के साथ स्नातक की डिग्री या
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (उर्दू शिक्षक के लिए) या मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री से स्नातक की डिग्री और डिप्लोमा
UPTET Qualification for Upper Primary Teachers
- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) अनुमोदित संस्थान OR से बैचलर डिग्री और B.T.C
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) OR से B.Ed / B.Ed विशेष शिक्षा
- इंटरमीडिएट (10 + 2) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 साल B.A / B.S.C.Ed / B.Ed से N.C.T.E./ U.G.C मान्यता प्राप्त संस्थान या
- प्राथमिक शिक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10 + 2) और 4 साल की डिग्री (B.El.Ed) या
- न्यूनतम 45% और बीएड डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री
- काले और नीले रंग के कम से कम दो बॉल-पॉइंट पेन और एक पेंसिल परीक्षा केंद्र पर ले जाना चाहिए.
- UPTET प्रवेश पत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो और एक फोटो आईडी प्रूफ (पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / राशन कार्ड) भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना चाहिए.
- परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी अध्ययन सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैलकुलेटर और डिजिटल घड़ी नहीं ले कर जाना चाहिए
- UPTET Official Website: updeled.gov.in
- UPTET Phone: 0532-2467504, 2466769
- UPTET Email ID: [email protected]
UPTET Age Limit and Relaxation
यूपीटीईटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितने प्रयास कर सकता यही इसकी अभी कोई सीमा तय नहीं की गई है.
Category | Age |
---|---|
General/ EWS | 18-35 Years |
OBC | 18-38 Years |
SC/ ST | 18-40 Years |
PwD | 18-45Years |
UPTET 2022 Syllabus
UPTET Syllabus की विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेस बेसिक एजुकेशन बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करता है. पेपर- 1st व पेपर 2nd के लिए यूपीटीईटी सिलेबस में विषय और विषयों की सूची दी जाती है जिसके आधार पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है.
Primary Level (Paper-I) – Child development & Pedagogy, Environmental Studies, Language – 1, Language – 2 and Mathematics के आधार पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते है.
Upper Primary Level (Paper-II) – Child Development & Pedagogy, Science & Mathematics OR Social Science, Language – 1 and Language – 2 के आधार पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते है.
UPTET 2022 Admit Card
UPTET Exam Registration सफलतापूर्वक समाप्त होने के कुछ दिन बाद बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी करता है. आवेदक यूपीटीईटी प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते है. UPTET Admit Card के संबंध में प्राधिकरण कोई हार्डकॉपी या ईमेल नहीं भेजा जाएगा.
यूपीटीईटी एडमिट कार्ड पर आवेदक से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे परीक्षा की भाषा, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय स्लॉट, उम्मीदवार का रोल नंबर तथा फोटो आदि अंकित होती है. अभ्यर्थी परीक्षा से पहले अपना एडमिड कार्ड अच्छी तरह चेक कर लें एडमिट कार्ड में कही कोई गलती तो नहीं है यदि किसी प्रकार की त्रुटि का पता चलता है तो अभ्यर्थी तुरंत प्राधिकरण से संपर्क कर अपनी गलती सही करा ले. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको UPTET परीक्षा से भी रोका जा सकता है.
UPTET Exam 2022 – Guidelines
UPTET परीक्षा ऑफ़लाइन मोड यानि पेन-एंड-पेपर आधारित है. उम्मीदवारों को UPTET परीक्षा के दिन कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी चाहिए.
UPTET 2022 Answer key
UPTET परीक्षा होने के करीब एक महीने बाद UPTET Answer key जारी की जाती है. प्राधिकरण द्वारा जारी UPTET Answer key से अभ्यर्थियों द्वारा अप्पतियाँ के लिए विंडो ओपन कर दी जाती है. उम्मीदवार अपनी जानकारी से हिसाब से अप्पतियाँ करा देते है. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज अप्पत्तिओं का निस्तारण कर प्राधिकरण UPTET Final Answer Key जारी कर देता है.
UPTET 2022 Result
UPTET Final Answer Key जारी होने के कुछ दिन बाद प्राधिकरण अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPTET Result जारी करता है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वे प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना यूपीटीईटी रिजल्ट देख सकते है.
How to check UPTET Exam Result?
स्टेप 1 – अभ्यर्थी सबसे पहले uptet official website – updeled.gov.in पर जाएं
स्टेप 2 – अब UPTET Result लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3 – अभ्यर्थी अब अपना रोल नंबर दर्ज करें
स्टेप 4 – UPTET Exam Result आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 5 – Download UPTET Result for future use.
UPTET Passing Marks (UPTET CutOff)
यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने UPTET Cut Off को कुछ मानदंडों के आधार पर परिभाषित किया है. तय की गई कट ऑफ इस प्रकार है:
सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ – सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल अंकों में से 60% (90/150 अंक) स्कोर करना अनिवार्य
आरक्षित श्रेणी के लिए कट ऑफ – आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल अंकों में से 55% (83/150 अंक) स्कोर करना अनिवार्य
UPTET Certificate Validity
UPTET Written Exam उत्तीर्ण करने वाले उम्मीवारों को UPTET Eligibility Certificate जारी किया जाता है. UPTET Certificate की वैधता में संशोधित कर इसको आजीवन कर दिया है. UPTET स्कोर के लिए संशोधित वैधता 2011 से प्रभावी कर दी गई है
Helpdesk
UPTET FAQs
A. UPTET 2022 Notification will be released soon on the official website www.updeled.gov.in.
A. Once UPTET results released, candidates must visit official website www.updeled.gov.in to check uptet exam result.
A. No, The UPTET exam is conducted in offline mode as a pen-and-paper based exam.
A. To apply for the UPTET exam, the candidate must be of minimum 18 years and maximum 35 years.
A. No, The UPTET exam is conducted in offline mode as a pen-and-paper based exam.
A. No, there is no negative marking in UPTET Exam.
A. The UPTET eligibility certificate is valid for lefitime.
A. UPTET exam is conducted once in a year, usually in the month of November / December.