UPSC IES Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैैं. बता दें कि आयोग ने कुछ समय पहले इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा 2020 की अधिसूचना जारी की थी. भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 15 पदों को भरा जाना है. उम्मीदवारों के लिए पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2020 (शाम 6 बजे तक) तय की गई है. यानि उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए एक दिन बाकी है. इसके अलावा यदि छात्र अपने आवेदन वापस लेना चाहते हैं तो इसके लिए तिथि 8 सितंबर से 14 सितंबर निर्धारित की गई है. नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड देखें.
पदों के लिए निर्धारित की गई आयु सीमा-
पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1990 से पहले न हुआ हो और न ही 1 अगस्त 1999 के बाद हुआ हो.
ध्यान दें कि पदों पर आवेदन करने वाले एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और OBC उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी.
जरूरी योग्यता-
पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स या बिजनेस इकोनॉमिक्स या इलेक्ट्रॉमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है.
आवेदन शुल्क-
महिलाओं, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- कोई शुल्क तय नहीं है.
अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क- 200 रुपये
कैसे करें शुल्क का भुगतान-
आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें-
पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें