UPSC Civil Services Preliminary Examination Notification 2021 : संघ लोक सेवा आयोग आज 10 फरवरी, बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करेगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यूपीएससी के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार UPSC CSE prelims 2021 के लिए आवेदन 2 मार्च तक जारी रहेंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस परीक्षा 27 जून 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्री परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख युवा बैठते हैं। वर्तमान में इस भर्ती परीक्षा के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तय की हुई है। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।