UPSC Civil Services Exam 2019 Result: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेस परीक्षा 2019 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया जिसमें प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. जतिन किशोर को दूसरा स्थान मिला है तो प्रतिभा वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 और साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
यूपीएससी के नोटिफकेशन के अनुसार, यूपीएससी की मुख्य लिखित परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी जबकि उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण फरवरी-अगस्त 2020 के दौरान आयोजित किया गया था.
आपको बता दें इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्र सरकार के ग्रूप ए व ग्रुप बी के अधिकारियों के रूप में तैनाती मिलती है. लेकिन बहुत से लोगों का ध्यान सिर्फ आईएएस और आईपीएस के पद को लेकर रहता है.