लखनऊ : राजधानी में मेट्रो चलाने के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने कानपुर मेट्रो के लिए भी भर्तियां निकाल दी हैं। उद्देश्य है कि छह से आठ माह में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। प्रशिक्षित कर्मियों को लखनऊ से भी कानपुर भेजा जा सके।
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि कानपुर व आगरा में प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित पीआर सेक्शन में रिक्यिां निकाली गई हैं। दिसंबर के आखिर सप्ताह तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यूपीएमआरसी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है। वहीं, टीसीएस परीक्षा एक बार फिर कराएगी। कई जिलों में एक साथ परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें : MTS-2 exam will be of thirty minutes
अभी और निकलेंगी रिक्तियां : मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि जरूरत के हिसाब से रिक्तियां भरी जा रही हैं। वर्तमान में स्टेशन कंट्रोलर, मेट्रो ड्राइवर, आफिसर असिस्टेंट जैसे पद वर्ष 2020 के अंत तक भरे जाएंगे क्योंकि मेट्रो का संचालन वर्ष 2022 मार्च से पहले होना नहीं है।
वर्ष 2022 तक आगरा में रिक्तियां : यूपीएमआरसी ही अब हर जिले में चलने वाली मेट्रो व मेट्रो लाइट की भर्ती करेगा। सूत्रों की माने तो गोरखपुर व आगरा में भी वर्ष 2021 तक कुछ न कुछ मेट्रो का काम शुरू कर दिया जाएगा। उक्त जिलों के लिए भी भर्तियां एक साल बाद शुरू हो जाएंगी।