यूपी उच्चतर न्यायिक सेवा संवर्ग सीधी भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है. इस परीक्षा का आयोजन 8 से 20 अक्तूबर किया था इस परीक्षा में 160 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए हैं। इनमें से 10 अभ्यर्थियों को न्यायिक आदेश से अनुमति मिली है।
रजिस्ट्रार जनरल की अधिसूचना के अनुसार यूपी हायर ज्यूडीशियल सर्विस 2018 की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ड्रमंड रोड स्थित हाईकोर्ट के गेस्ट हाउस में 14 एवं 15 दिसंबर को आयोजित साक्षात्कार में भाग लेंगे। एचजेएस 2018 मेंस का परिणाम और इंटरव्यू के कॉल लेटर हाईकोर्ट की वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर उपलब्ध हैं। डुप्लीकेट कॉल लेटर ओरिजनल आईडी प्रूफ दिखाकर मीडिएशन सेंटर बिल्डिंग स्थित चयन एवं नियुक्ति सेल से प्राप्त किए जा सकेंगे। महानिबंधक के अनुसार एचजेएस के लिए हुई लिमिटेड कॉम्पटीटिव डिपार्टमेंटल परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक न प्राप्त करने के कारण कोई भी अभ्यर्थी इंटरव्यू में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा।
ये भी पढ़ें : NIOS 10th 12th Result 2019