परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी हो गई है। परीक्षा में अभ्यर्थियों से चार बुकलेट सीरीज से पूछे थे, चारों की उत्तर माला पर आपत्तियां मांगी गई हैं। परीक्षा संस्था ने पहली बार आपत्तियां लेने के लिए वेबसाइट तैयार कराई है, ताकि आपत्तियां लेने और उस पर निर्णय करने में सहूलियत रहेगी।
असल में, टीईटी 2018 में अधिक संख्या में आपत्तियां आने से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को परेशानी हुई थी, वहीं आपत्तियों से ई-मेल बॉक्स भर जाने से तमाम शिकायतें समय पर नहीं आ सकी। इसके अलावा हर शिकायत का अलग प्रिंट डाउनलोड करना पड़ा। इससे बचने के लिए परीक्षा नियामक कार्यालय ने वेबसाइट शुरू की है। इसमें ऑनलाइन शिकायतें हो सकेंगी साथ ही एक प्रश्न पर जो भी शिकायतें आएंगी वे एक ही बॉक्स में रहेंगी, उन्हें छांटना नहीं होगा और आपत्तियां कितनी भी हो बॉक्स भरने जैसी कोई परेशानी भी नहीं आएगी। सचिव ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए सवालों की चारों सीरीज की उत्तर कुंजी वेबसाइट http://ं31ी7ें.4स्र2ङ्घि.¬5.्रल्ल पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी 11 जनवरी की शाम छह बजे तक वेबसाइट के माध्यम से शिकायत करें। उन्होंने ताया कि आपत्ति के साथ साक्ष्य अपलोड करना अनिवार्य है।