प्रयागराज : शासन ने भले ही स्थानांतरण जून माह में ही करने के निर्देश दिए हैं लेकिन, शिक्षा विभाग में जुलाई में भी तबादले व समायोजन होने जा रहे हैं। बेसिक स्कूलों में 15 जुलाई तक तबादले व समायोजन होने का आदेश जारी हो गया है, वहीं अशासकीय माध्यमिक कालेज शिक्षकों का ऑनलाइन तबादला आदेश जल्द जारी होने की उम्मीद है। यह प्रRिया भी जुलाई में पूरी होने की उम्मीद है। इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होना तय है। प्रदेश सरकार स्कूलों में पठन-पाठन पर गंभीर है। इसीलिए पहली बार 25 जून को ही स्कूल खोलने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। यही नहीं परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक जुलाई से स्कूल चलो अभियान शुरू होना है। उसी के साथ नामांकन भी किया जाएगा। इसी के बीच जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले व समायोजन का असर अभियान पर पडऩा तय माना जा रहा है। यह सब विभाग के अफसरों की अनदेखी से हुआ है, क्योंकि पिछले दो वषों में अंतर जिला तबादले 13 जून को जारी हुए और उसके बाद जिले के अंदर स्थानांतरण करने के निर्देश दिए गए। इस बार बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादला व स्थानांतरण का प्रस्ताव जनवरी माह में भी भेज दिया था, उसके बाद भी गर्मी की छुट्टी के लिए स्कूल बंद होने से पहले यह प्रRिया पूरी नहीं कराई जा सकी। राजकीय माध्यमिक कालेज शिक्षकों के लिए ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं।
You may Like