एनईईटी (नीट) 2020 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास मंगलवार तक परीक्षा केंद्र बदलने का आखिरी मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यह परीक्षा कराएगी। एनटीए ने अभ्यर्थियों को केंद्र का शहर बदलने का मौका दिया है। 14 अप्रैल को शाम पांच बजे तक संशोधन स्वीकार होंगे। रात 11:30 बजे तक फीस जमा की जा सकेगी। एनटीए के डायरेक्टर जनरल डॉ. विनीत जोशी की ओर से जारी सकरुलर के अनुसार कोई अभ्यर्थी निवास के नजदीकी शहर में परीक्षा देना चाहे तो बदल सकता है। विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन ये सुविधा ले सकते हैं।