इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) शारीरिक परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न के सही उत्तर को लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से जवाब मांगा है। कोर्ट ने चयन बोर्ड से पूछा है कि हॉकी का मैच कैसे शुरू होता है, इसका सही उत्तर क्या है? इस प्रश्न को लेकर उठे विवाद के कारण याचिका दाखिल की गई है। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने प्रमोद कुमार पाल की याचिका पर दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।
याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना था कि याची ने आठ मार्च 2019 को आयोजित टीजीटी परीक्षा दी थी। 26 मार्च 2019 को इसकी पहली उत्तरकुंजी जारी की गई, जिसमें याची द्वारा दिए गए जवाब सही थे। इसके बाद 25 अक्टूबर 2019 को जारी संशोधित उत्तरकुंजी में याची का एक प्रश्न गलत हो गया। इस प्रश्न में पूछा गया था कि हॉकी का मैच कैसे प्रारंभ होता है? याची ने विकल्प में ‘पीछे पास देकर’ जवाब लिखा। पुनरीक्षित उत्तरकुंजी में चयन बोर्ड ने इसका जवाब ‘हिट लगाकर दिया’। याची का कहना था कि पहली उत्तरकुंजी में उसके जवाब को ही सही माना गया था। इस पर कोर्ट ने इस एक प्रश्न पर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।