प्रयागराज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें 21 को इको गार्डेन, लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान बचाओ महारैली की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को महारैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों के कूच करने की अपील की। कहा कि इस महारैली के जरिए निरंकुश सरकार को शिक्षकों की एकता और शक्ति का एहसास कराया जाएगा।