राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत संचालित माध्यमिक स्कूलों के करीब 3800 शिक्षकों को मंगलवार को बड़ी राहत मिल गई। पिछले पांच महीने से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 117 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई। केंद्रांश नहीं मिलने के कारण अभी वेतन नहीं दिया गया था लेकिन राज्य सरकार ने इसके मिलने की प्रत्याशा में फिलहाल वेतन के लिए धनराशि जारी कर दी। करीब 3800 शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार की घोषणा कर थी, बाद में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला के आश्वासन पर वह मान गए थे।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना का कहना है कि फिलहाल लंबे समय से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ी राहत मिल गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपना वादा पूरा कर दिया। शिक्षक बोर्ड परीक्षा में पूरी तन्मयता से ड्यूटी करेंगे।