प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की ग्रुप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को लागू करने की मंजूरी दे दी है। परिषदीय विद्यालयों में लगभग 4.76 लाख शिक्षक, 1.6 लाख शिक्षामित्र और लगभग 30,000 अनुदेशक कार्यरत हैं। इन्हें इस सामूहिक जीवन बीमा योजना का लाभ मिलेगा। योजना को मंजूरी इस शर्त के साथ दी गई है कि पॉलिसी स्वैच्छिक होगी। यह शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पर निर्भर करेगा कि वह पॉलिसी में शामिल होना चाहता है या नहीं। प्रक्रिया में सरकारी संस्था के उपक्रम के माध्यम से ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार की ओर से गुरुवार को शासनादेश जारी किया गया है।