लखनऊ: माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी अपनी शिकायत 15 सितंबर तक दर्ज करवा सकते हैं। प्रोन्नति, वेतन, चयन वेतनमान, जीपीएफ भुगतान, मातृत्व एवं बाल्य देखभाल अवकाश आदि से संबंधित अपनी शिकायतें वह माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को ईमेल के माध्यम से दर्ज करवा सकेंगे। दर्ज हुई शिकायतों का निस्तारण 15 अक्टूबर तक किया जाएगा।
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं। शिकायतें दर्ज करवाने का मकसद भ्रष्टाचार पर लगाम कसना है। शिक्षा विभाग के कार्यालयों में घूसखोरी बंद हो इसके लिए सीधे शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं। अभी शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी महीनों विभाग के चक्कर काटते हैं और कई बार बेवजह उन्हें दौड़ाया जाता है। फिलहाल परेशान शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी [email protected] पर दर्ज करवा सकते हैं।