गोंडा : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलन करेंगे। 18 दिसंबर को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ये फैसला उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्य समिति की बैठक में लिया गया। सोमवार को जिलाध्यक्ष विनय तिवारी की अध्यक्षता में समिति की बैठक प्राथमिक विद्यालय रानीपुरवा में आहूत की गई थी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही शिक्षकों की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। कई बार मांग के बावजूद सिर्फ आश्वासन मिला। नाराज शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने 18 दिसंबर को बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में सभी ब्लॉकों से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपी गई है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, बलवंत सिंह, अंगद प्रसाद, शरद सिंह मौजूद रहे।