मुजफ्फरनगर : जनता इंटर कॉलेज, मुस्तफाबाद पचेंड़ा में मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने पर प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने का शिक्षकों ने विरोध किया। शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा और हेम सिंह पुंडीर के नेतृत्व में शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला। चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों से मुकदमे वापस नहीं हुए तो पूरे प्रदेश के विद्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। जब तक मुकदमे वापस नहीं होते मिड डे मील कॉलेजों में वितरण नहीं होने दिया जाएगा।
तीन दिसंबर को जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद, पचेंडा में मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिला था। इस मामले में एनजीओ जनकल्याणकारी सेवा समिति को ब्लैकलिस्टेड किया गया है, जबकि प्रधानाचार्य समेत चार शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके विरोध में माध्यमिक शिक्षक के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा और उपाध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर समेत इंटर कॉलेजों के शिक्षकों ने डीएवी इंटर कॉलेज से कचहरी तक जुलूस निकाला। पुलिस-प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की। शिक्षक नेताओं ने कहा कि मिड-डे मील आपूर्ति की जिम्मेदारी एनजीओ की है। शिक्षक विद्यालय में पढ़ाएं या बच्चों को भोजन खिलाए? पुलिस कार्रवाई का शिक्षक खुलकर विरोध करते हैं और तब तक करते रहेंगे जब तक प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों से मुकदमे वापस नहीं होते। कॉलेज में एक शिक्षक की जिम्मेदारी भोजन की गुणवत्ता को परखने की है। अब यदि भोजन में चूहा मरा हुआ निकलता है तो इसमें प्रधानाचार्य या शिक्षक दोषी कैसे हो सकते हैं? माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार यादव ने कहा कि मिड डे मील में इसी प्रकार की आशंका को लेकर माध्यमिक विद्यालयों में इस योजना को स्वीकार नहीं किया था। एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा समेत शिक्षकों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को डीएम के नाम ज्ञापन दिया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह से फोन पर उनकी बात बताई। इसके बाद शिक्षक नेता ने कहा कि प्रशासन मुकदमें वापस लेने को तैयार है। यदि मुकदमें वापस नहीं हुए तो पूरे प्रदेश के विद्यालय बंद कर हड़ताल की जाएगी। इस दौरान उप्र. माध्यमिक प्रधानाचार्य परिषद की अध्यक्ष सारिका जैन, सचिव राकेश कुमार, कैरल सिंह, सुनीता त्यागी, नरेश प्रताप सिंह, हेमंत कुमार बिश्नोई, विनोद त्यागी आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर के डीएवी इंटर कालेज में आयोजित शिक्षकों की बैठक में मंचासीन एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा (बाएं से दूसरे) व साथ में एमएलसी हेमसिंह पुंडीर (बाएं से तीसरे) ’ जागरण