पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। शिक्षकों ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेज जल्द मांगें पूरी करने की अपील की। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक एक दिवसीय धरना देने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमास्थल पर एकत्र हुए। धरने को संबोधित कर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति के लिए प्ररेणा एप लागू कर उनकी निजता का हनन किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान 17140, मृत शिक्षकों के पाल्यों की नियुक्ति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग करने के साथ 27 फरवरी को दिल्ली में प्रदर्शन का एलान किया। राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार मिश्र ने भी अपने विचार प्रकट किए। महामंत्री उमाशंकर सिंह ने भी अपने विचार दिए। धरने में प्रदेश कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।