मथुरा: शिक्षक भर्ती घोटाला में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। 72 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई। ये फर्जी नियुक्तियां गणित और विज्ञान शिक्षक भर्ती के दौरान की गई थीं। जिले भर में ऐसे 110 शिक्षक चिन्हित किए गए थे। इनके खिलाफ एफआइआर की कार्यवाही तीन माह से लंबित पड़ी थी।
अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार 10 अक्टूबर को जारी आदेश मेंआरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही वेतन व भत्ते की वसूली को कहा है। इस आदेश के जारी होते ही जिले के विभिन्न थानों में उन प्रधानाध्यापकों ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिन्होंने इन्हें अपने विद्यालय में ज्वाइन कराया था। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया है कि अभी तक पांच दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। इसी बीच, बीएसए कार्यालय के पास तो एफआइआर को लेकर कोई जानकारी ही नहीं है।