परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाने के लिए अब शिक्षक संकुल का गठन किया जाएगा। प्रत्येक न्याय पंचायत के स्कूलों के पांच-पांच अच्छे शिक्षक और प्रधानाध्यापक इसके सदस्य होंगे। वह वाटसएप ग्रुप बनाकर विद्यालय में किए जा रहे अच्छे कार्यो को एक दूसरे से साझा करेंगे। एक शिक्षक संकुल का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। कोई एक शिक्षक अधिकतम दो साल इस संकुल का सदस्य बन सकेगा। शिक्षक संकुल में शामिल प्रत्येक शिक्षक को 2500 रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बताया कि इस शिक्षक संकुल में शामिल शिक्षक न्याय पंचायत के विद्यालयों को फाउंडेशन लर्निग, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने में मदद करेंगे। शिक्षक संकुल में शामिल शिक्षक अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे।