यूपी बोर्ड के अधीन संचालित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की समस्या समाप्त होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों के समायोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए निदेशक स्तर पर शिक्षकों व छात्र संख्या का ब्योरा मांगा गया है। दरअसल, तमाम स्कूलों में छात्रसंख्या के मुताबिक शिक्षकों की संख्या कहीं काफी कम तो कही काफी
अधिक है। इस स्थिति से उबरने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्र संख्या के अनुसार विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती किए जाने का मन बनाया है, जिससे शैक्षिक कार्य व पठन-पाठन की व्यवस्था में साम्यावस्था लाया जा सके। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने लखनऊ मंडल समेत सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज के शिक्षकों का ब्योरा मांगा है।
ब्योरे को छात्र संख्या के आधार पर उपलब्ध कराना होगा। विभाग द्वारा इसके लिए 30 मई तक की मोहलत दी गई है। जागरण संवाददाता, लखनऊ : यूपी बोर्ड के अधीन संचालित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की समस्या समाप्त होगी।