TANCET Admit Card 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी ने आज 05 मार्च को TANCET 2021 एग्जाम का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. TANCET 2021 परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपना एग्जाम एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने ईमेल और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. केवल वैध एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी
TANCET Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे Hall Ticket टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें
TANCET MBA, MCA परीक्षा इस वर्ष 20 मार्च, 2021 को आयोजित की जाएगी जबकि TANCET M.E./M.Tech/M.Arch/M.Plan परीक्षा 21 मार्च, 2021 को आयोजित की जानी है. TANCET 2021 एप्लिकेशन की स्थिति चेक करने की लास्ट डेट 23 फरवरी, 2021 थी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें