तमिलनाडु सिविल सर्विसेज (ग्रुप 1) एग्जाम को 3 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जाएगा। इसके पहले यह परीक्षा 5 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी, हालांकि बाद में इसे टाल दिया गया था। माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में जारी किया गया था, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2020 थी।
कमीशन के अनुसार, इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के नतीजों के ऐलान होते ही कुछ समय के बाद मेन एग्जाम की तारीख की घोषणा की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रिक्त 69 पदों को भरा जाएगा।
तमिलनाडु सिविल सर्विसेज (ग्रुप 1) एग्जाम में जनरल स्टडीज, एप्टीट्यूड और मेंटल एबिलिटी टेस्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मेन एग्जाम कुल 750 अंकों और इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। प्रश्नपत्र में सवालों को अंग्रेजी और तमिल दोनों भाषा में पूछा जाएगा।