प्रदेश भर के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के कालेजों में गर्मी की छुट्टी हो गई है। परिषदीय स्कूलों में इधर पढ़ाई का पैटर्न बदला है, जहां एक ओर कांवेंट स्कूलों को चुनौती देते हुए English Medium स्कूल खुल रहे हैं, वहीं इन स्कूलों के शिक्षक अब बच्चों को होमवर्क देने के साथ ही मासिक टेस्ट आदि भी करा रहे हैं। कई स्कूलों में बच्चों को ग्रीष्मावकाश के लिए होमवर्क दिया गया है।
गर्मी की छुट्टी के लिए बंद स्कूल अब एक जुलाई को खुलेंगे। हालांकि प्रयागराज जिले में यह छुट्टियां 13 मई से ही शुरू हो चुकी हैं, क्योंकि यहां प्रचंड गर्मी को देखते हुए पहले छोटे बच्चों को अवकाश दिया गया, बाद में इंटर तक के सभी कालेज बंद कर दिए गए। कई जिलों में लू व गर्मी के कारण छिटपुट छुट्टियां रही हैं लेकिन, अब पूरी तरह से अवकाश हो गया है।