अलीगढ़ : शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अफसरों की टीम ने निरीक्षण किया। कहीं शिक्षामित्र शिक्षण कार्य छोड़कर मोबाइल चलाने में व्यस्त मिलीं तो कहीं स्टाफ बिना सूचना अनुपस्थित मिले। सभी के विरुद्ध अग्रिम आदेशों तक वेतन व मानदेय रोकने के आदेश जारी किए गए।
बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय उमरी में अध्यापक विवरण उपलब्ध नहीं था। एसएमसी की बैठक नहीं की गई। अनुपस्थित अध्यापक व शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने के निर्देश दिए। क्षेत्र के बीईओ को हर महीने निरीक्षण न करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्राथमिक विद्यालय मोहकमपुर इगलास में प्रधानाध्यापिका प्रेरणा गौड़, सहायक अध्यापिका गौतम सिंह, राघवेंद्र शर्मा, शिक्षामित्र सोनिया वर्मा, तृप्ति तिवारी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। अग्रिम आदेशों तक वेतन व मानदेय रोकने के आदेश दिए गए। बताया कि प्राथमिक विद्यालय विजयपुरा चंडौस शिक्षामित्र पन्नालाल व कुमारी कमलेश शिक्षण कार्य छोड़ मोबाइल चलाते मिले। जूता-मोजा, स्कूल बैग, यूनिफार्म वितरण व कंपोजिट ग्रांट की पत्रवली भी नहीं दिखाई जा सकी। प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।