कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दो परीक्षाएं 29 दिसंबर को होंगी। मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए मध्य क्षेत्र के 12185 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उनके प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। एसएससी की सीजीएल 2018 टियर थ्री की परीक्षा रविवार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र के 9598 अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा पेन व पेपर मोड में होगी। उसी दिन जेई 2018 पेपर टू की परीक्षा दो से चार बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र के 2587 अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज में ही छह परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि उक्त दोनों परीक्षाओं के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड हैं।
28 को रीजन आफिस में हेल्प डेस्क : एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक ने बताया कि इन दिनों इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण परीक्षा के ठीक एक दिन पहले 28 दिसंबर को परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए मध्य क्षेत्र कार्यालय में हेल्प डेस्क खोली जा रही है।
ये भी पढ़ें : कनिष्ठ सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा