प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा रद कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थी गुरुवार को मुख्यमंत्री से नहीं मिल सके। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन लेकर उन्हें आश्वस्त किया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से उनकी वार्ता कराई जाएगी। इस पर अभ्यर्थियों ने प्रशासन की पेशकश स्वीकार कर ली है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले सोशल मीडिया पर उत्तर कुंजी वायरल होने से अभ्यर्थियों का एक गुट परीक्षा को निरस्त कराने की मांग पर अड़ा है। जुलूस, कैंडल मार्च निकालने के बाद गुरुवार को सीएम से मिलने के लिए अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर पहुंचे थे, तभी एडीएम ने उन्हें रोका।
डीएम ने उनसे मिलकर ज्ञापन लिया और कहा कि परीक्षा नियामक सचिव से उनकी वार्ता शुक्रवार को कराएंगे। सुनील मौर्य व अनिल सिंह ने कहा कि उत्तर कुंजी वायरल होने से अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस पर सरकार भी गंभीर नहीं है। शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के अभ्यर्थियों ने कहा कि कटऑफ घोषित होने के बाद भी आंदोलन नहीं रुकेगा। उत्तर कुंजी वायरल कराने वालों पर रासुका लगाई जाए। यहां समरीन, कोमल, अलाउद्दीन, सुनील यादव, निरंजन देव आदि मौजूद रहे।