चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कॉन्स्टिट्यूशन बेंच में 27 मार्च को शिक्षामित्रों की तरफ से 03 क्यूरेटिव याचिकाओं की चेम्बर हियरिंग हुई थी। जोकि सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दीं। आपको टीम ने पहले भी अवगत कराया था कि क्यूरेटिव से जीत की मात्र 1% ही उम्मीद है। हालांकि अभी टीम रिज़वान अंसारी की क्यूरेटिव (6138-Rabie Bahar VS The State Of U P) सुनवाई के लिए लिस्टेड नही हुई है। जल्द ही ये याचिका अब चैम्बर हियरिंग के लिए लिस्ट की जाएंगी। अभी तक टीम को 1% उम्मीद भी थी अब उम्मीदें इससे भी कम हो गई हैं। इसलिए क्यूरेटिव से अब ज्यादा उम्मीदें न लगाएं। जब कोर्ट कुछ देना ही नही चाहती तो इसमे कोई क्या कर सकता है?
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)