बेसिक शिक्षा विभाग ने सात बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रोन्नत कर जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने कुछ प्रतिबंधों के साथ इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके तहत बीएसए लखनऊ अमरकांत सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली, बीएसए बरेली तनुजा मिश्र को सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज, बीएसए कानपुर प्रवीण मणि त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर, बीएसए बहराइच श्यामकिशोर त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) कानपुर, बीएसए गौतमबुद्धनगर बालमुकुंद को जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) सहारनपुर, बीएसए जौनपुर राजेंद्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) आगरा और बीएसए ललितपुर मनोज कुमार वर्मा को लखनऊ में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में सहायक निदेशक बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव ने तबादला आदेश में बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के 26 नवंबर 2019 के शासनादेश को अतिक्रमित करते हुए सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह प्रोन्नति दी गई है।
इसमें कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं, जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा इन सात अधिकारियों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने और अनापत्ति के बिना स्थानांतरण न करने को कहा गया है।
प्रोन्नति से सात जिलों में रिक्त हुए पदों पर नियमित तैनाती होने तक डायट प्राचार्यो को बेसिक शिक्षा अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।