उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने इधर सीधी भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दिया है। शुक्रवार को अलग-अलग विभागों व पदों में सीधी भर्ती के तहत 29 अभ्यर्थियों का चयन किया है। सबसे अधिक 20 चयनित प्रवक्ता अंग्रेजी विषय के हैं। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता अंग्रेजी विषय के 20 पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 29 फरवरी व दो मार्च को लिया था। आयोग ने शुक्रवार को उसका रिजल्ट घोषित कर दिया है।
चयनितों में शरद कुमार, प्रियंका भारद्वाज, अनुज कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार गोंड, कंचन यादव, रूपाली, दीप्ति गुप्ता, वर्तिका दीक्षित, कौशलेंद्र सिंह, मीनाक्षी नारायण, मनोज कुमार भारती, सिदरा, बीना पाल, आकांक्षा राजपूत, भुवनेश्वरी, राजकुमार सिंह, नैंसी, शैलेश कुमार गुप्त, रीतु व सतेंद्र कुमार शामिल हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य रेडियोथेरेपी विषय के सात पदों का रिजल्ट घोषित किया। इसमें फरहान अहमद, रेशम श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार सैनी, रूपाली, सिद्धार्थ कुमार, अरुण कुमार यादव व देवकुमार यादव का चयन किया गया है, उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा पुरुष संवर्ग के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता तर्कशास्त्र व फारसी के एक-एक पद का रिजल्ट घोषित हुआ। प्रवक्ता तर्कशास्त्र में अचल तिवारी का चयन हुआ है। प्रवक्ता फारसी पद पर वकार हुसैन का चयन किया।