माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित शिक्षक विद्यालयों से बैरंग लौटाये जा रहे हैं। युवा भले ही शिक्षक बन गये हैं, लेकिन वह शिक्षण कार्य कब कर पाएंगे? यह भविष्य के गर्भ में है। ऐसे चयनित अभ्यर्थियों की तादाद धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। चयन बोर्ड के अफसर ऐसे मामलों में चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, बल्कि उन्हें नियुक्ति दिलाने का रास्ता खोज रहे हैं। चयन बोर्ड ने हिंदी प्रवक्ता के रूप में विनोद कुमार पांडेय का चयन किया, उन्हें बीते 27 मार्च को भैया हरिभान दत्त इंटर कालेज गोंडा का विद्यालय भी आवंटित कर दिया गया। विनोद जब विद्यालय में ज्वाइन करने पहुंचे तो पता चला कि हंिदूी प्रवक्ता का पद प्रमोशन से भर गया है। विनोद ने चयन बोर्ड में इसकी शिकायत की है। इसी तरह चयन बोर्ड ने लाल चंद्र मौर्य का भी हिंदी प्रवक्ता के रूप में चयन किया।