अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी की 373 पदों की लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया लेकिन जिन अभ्यर्थियों का चयन होना था केवल उन्ही का इंटरव्यू लिस्ट में नाम रखा गया। बाकी के अभियार्थी के डॉक्यूमेंट में गलती बता कर बहार निकल दिया। उप्र लोकसेवा आयोग पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी 2014-15 के अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में गड़बड़ी का आरोप लागते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की मगर वो मिल नहीं पाए इससे अभ्यर्थी नाराज हो गए और आयोग के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साक्षात्कार में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मनमाने नंबर देने का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग इंटरव्यू के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है।
पिछले साल हुई थी परीक्षा – अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी की 373 पदों की लिखित परीक्षा 11 नवंबर 2018 को हुई थी। परीक्षा में करीब तीन हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। लिखित परीक्षा का रिजल्ट 16 मई 2019 को घोषित किया गया। लिखित परीक्षा में 1133 अभ्यर्थी सफल हुए। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट 16 मई से तीन जून तक जमा कराये गए। तीन अगस्त को जारी सूची में मात्र 340 सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे साक्षात्कार से वंचित अभ्यर्थी मोहनलाल का कहना है कि आयोग ने पूरी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की है। पादर्शिता के नाम पर अभ्यर्थियों को छला गया है. हम अध्यक्ष से मिलकर अपनी दिक्कत बताना चाहते हैं तो वह भी नहीं मिल रहे हैं।