सालों से लंबित भर्तियों को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग तेजी से निस्तारित करा रहा है। इसके मद्देनजर गुरुवार को उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) की स्क्रीनिंग परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी किया गया। आयोग ने 21 दिसंबर 2015 को उक्त भर्ती का ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया था।
सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) 31 पदों के सापेक्ष सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लेकिन, आवेदन के बाद सारी प्रक्रिया रोक दी गई थी। इधर, उसकी स्क्रीनिंग परीक्षा 30 जून 2020 को कराने का निर्णय लिया गया है। स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम हंिदूी व अंग्रेजी में आयोग की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट से पाठ्यक्रम डाउनलोड करके अपनी तैयारी कर सकते हैं।
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि विज्ञापन के शर्त के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने तय समय में समस्त प्रमाण पत्रों व अभिलेखों सहित ऑफलाइन आवेदन पत्र यूपीपीएससी को भेजा है वही स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए पात्र होंगे।