परसपुर (गोंडा) : क्षेत्र के आंटा के पूरे हट्ठी गांव में अन्नदाताओं ने फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले छुट्टा जानवरों को रविवार की रात पकड़ लिया। गांव के प्राथमिक विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर उसी में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया।
सोमवार को जब स्कूल पहुंचे छात्रों व अध्यापकों ने यह दृश्य देखा तो वह दंग रह गए। प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश उर्फ रिंकू सिंह ने इसकी तहरीर थाने पर दी। मौके पर थानाध्यक्ष बीएन सिंह नायब तहसीलदार के साथ विद्यालय पहुंचे। जिस विद्यालय में बच्चों को पढ़ना था, उसमें जानवर खड़े दिखाई दिए। वहीं, बच्चे बाहर खड़े दिखे। पुलिस के आने की सूचना पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि जानवर सरकारी हैं और स्कूल भी सरकारी है इसलिए उन्होंने इनसे अपनी फसलों को बचाने के लिए स्कूल में बंद कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों को समझा करके विद्यालय के गेट को खोलकर पशुओं को खदेड़ दिया गया है, जिससे पढ़ाई पूर्व की भांति शुरू हो गई है।