प्रयागराज : हृदय में उम्मीद, चेहरे पर व्यथा का भाव लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को रिजल्ट जल्दी जारी करने के लिए सत्याग्रह शुरूकर दिया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के गेट नंबर तीन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू किया। एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले शुरू हुए सत्याग्रह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों के प्रयागराज आने का सिलसिला लगातार जारी है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर लीक प्रकरण का हवाला देकर रिजल्ट रोकना अन्याय है। एसटीएफ की जांच पूरी हो चुकी है। पेपर लीक के दोषियों को सजा दी जाए, लेकिन बाकी अभ्यर्थियों का रिजल्ट जल्द जारी होना चाहिए। आयोग प्रशासन ने बुधवार को अभ्यर्थियों को अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार से मिलाने का वादा किया है। अभ्यर्थी अध्यक्ष से मिलकर उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहते हैं। मोर्चा संयोजक विक्की खान व प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है कि सत्याग्रह रिजल्ट जारी होने के बाद ही खत्म होगा। महिला मोर्चा अध्यक्ष अपर्णा पांडेय ने कहा कि रिजल्ट जारी न होने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय है। आयोग को सबकी दिक्कत समझते हुए शीघ्र उचित कदम उठाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के गेट के पास मंगलवार को क्रमिक अनशन पर बैठे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी ’ जागरण