RRB NTPC Admit Card 2020, exam date and city slip: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की सीबीटी परीक्षा के लिए एग्जाम डेट और सिटी की सूचना जारी कर दिए। आरआरबी के विभिन्न डिवीजनों की वेबसाइट पर शुक्रवार (18 Dec 2020) की देर शाम को एग्जाम डेट और सिटी की सूचना वाला लिंक एक्टिवेट कर दिया गया।
आरआरबी प्रयागराज डिविजन के अभ्यर्थी यहां दिए लिंक से अपना एडमिट कार्ड/एग्जाम डेट और सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं-
Exam Date and City for NTPC Exam under CEN No. 01-2019
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिंक-NTPC Exam Exam Date and City