Railway Recruitment Board (RRB) released exam date of RRB NTPC 5th Phase : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के 5वें चरण की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आधिसूचना के अनुसार पांचवे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) विभिन्न जोन में 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21 और 27 मार्च, 2021 को आयोजित की जाएंगी। तकरीबन 19 लाख अभ्यर्थी यह परीक्षा देने जा रहे हैं। ऐसे में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि, परीक्षा केंद्र और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानने के लिए इस खबर को विस्तार से पढ़ें।
एग्जाम पैटर्न – सीबीटी 1 की परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए केवल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें मैथेमैटिक्स विषय से 30 सवाल, जनरल अवेयरनेस से 40 सवाल और इंटेलिजेंस व रीजनिंग से 30 सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि यह परीक्षा 15 भाषाओं – हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल आदि में आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी द्वारा जारी अधिसूचना इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं।