उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 की मुख्य परीक्षा एक नवंबर को कराएगा। बुधवार को परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र की ओर से सूचना जारी कर दी गई है, जबकि प्रारंभिक परीक्षा पूर्व में घोषित तीन मई को ही कराई जाएगी। आयोग की ओर से 10 जनवरी को जारी परीक्षा कैलेंडर में इन परीक्षाओं का जिक्र नहीं था। लेकिन, अब इसे शामिल किया जाएगा।
उप्र लोकसेवा आयोग ने वर्ष 2016 में आरओ-एआरओ के 303 पदों की भर्ती निकाली थी। इसकी प्रारंभिक 27 नवंबर 2016 को दो पाली में प्रदेश के 31 जिलों में 827 केंद्रों में कराई गई थी, परीक्षा के लिए 3,85,192 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 2,04,900 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान लखनऊ के एक केंद्र से पेपर वाट्सएप पर वायरल हो गया। परीक्षा के बाद आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के हजरतगंज थाना में दोनों प्रश्नपत्रों के आउट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसकी जांच सीबीसीआइडी लखनऊ को सौंपी गई। जांच पूरी करके सीबीसीआइडी की टीम ने 29 सितंबर 2018 को विशेष न्यायाधीश सीबीसीआइडी के कोर्ट में इस प्रकरण में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। लेकिन, वादी अमिताभ ठाकुर रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने अंतिम रिपोर्ट के विरुद्ध कोर्ट में आपत्ति दाखिल कर दी। इस पर विशेष न्यायाधीश सीबीसीआइडी ने एक जनवरी 2020 को सीबीसीआइडी की अंतिम रिपोर्ट को निरस्त कर दिया। इसके बाद आयोग परीक्षा को निरस्त करके उसे नए सिरे से करा रहा है।
ये भी पढ़ें : आइआइटी 17 और एएमयू बीटेक एंट्रेंस 31 मई
उप्र लोकसेवा आयोग तीन मई को कराएगा प्रारंभिक परीक्षा, 303 पदों पर होनी है भर्ती, पूर्व की परीक्षा निरस्त कर चुका आयोग