उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने रविवार को नए शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया. इसके तहत स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य आनलाइन कक्षाएं आगामी चार अगस्त से शुरू हो जाएंगी. नया प्रवेश लेने वाले छात्रों की कक्षाएं पहली अक्तूबर से शुरू होंगी. हालात सामान्य होने पर पहली अक्तूबर से ही शिक्षण कार्य प्रत्यक्ष कक्षाओं में शुरू किया जा सकता है.
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश 15 सितंबर तक
विशेष सचिव मनोज कुमार की ओर से जारी इस शैक्षणिक कैलेंडर में प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर तो स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है. प्रवेश की पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी. स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि एक अक्तूबर होगी तो स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि पहली नवंबर होगी.
इसी तरह मिड टर्म-बैकपेपर की परीक्षा सम्पन्न कराने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर होगी. स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष विषम सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 तय की गई है. वहीं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं कराने के लिए एक मई से 15 जून 2021 की समयावधि दी गई है.
पहले 45 दिनों तक आनलाइन कक्षाएं
शासन ने शैक्षणिक कैलेंडर जारी करते हुए कहा है कि पाठ्यक्रम के सापेक्ष पहले 45 दिनों तक सिर्फ आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पठन-पाठन किया जाए. इसके बाद आनलाइन के समानान्तर छात्रों के ग्रुप का रोटेशन बनाकर भौतिक दूरी रखते हुए छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. स्मार्ट क्लासरूम की सहायता से भौतिक रूप से संचालित कक्षाओं का विभिन्न आनलाइन मीटिंग साफ्टवेयर की सहायता से लाइव टेलीकास्ट संबद्ध महाविद्यालयों में भी कराया जाए. विमर्श, विश्लेषण तथा समस्या समाधान के लिए कांटैक्ट क्लासेज की व्यवस्था कोरोना संकट को देखते हुए अक्तूबर-नवंबर तक की जा सकती है.