उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत दो परीक्षाओं का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया। सहायक भू-भौतिकविद् व सहायक आचार्य फोरेंसिक मेडिसिन पद के 19 पदों का रिजल्ट घोषित किया गया है। भूगर्भ जल (अभियंता और वैज्ञानिक) सेवा में समूह ‘ख’ के अंतर्गत सहायक भू-भौतिकविद् के दस पदों का रिजल्ट घोषित किया गया है। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सात मार्च को लिया गया। चयनित में अदिति सिंह, पुनीत मौर्य, नायडू सुनीता, स्वप्निल कुमार राय, नम्रता जायसवाल, मनीष कुमार कनौजिया, नौरतन कमल, सृष्टि जायसवाल, आशीष कुमार गुप्ता, आकाशदीप शामिल हैं।
वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य फोरेंसिक मेडिसिन के नौ पदों का रिजल्ट घोषित किया गया। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सात व 16 मार्च को हुआ। इसमें मिठुन घोष, गौरव शर्मा, गरिमा सिंह, नीलेश कुमार शाक्य, पीयूष कुमार गंगवार, आजाद कुमार भारती, दिनेश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह व आलोक कुमार आर्या का चयन हुआ है। आयोग के उपसचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक रूप से हुआ है वह वांछित शैक्षिक अभिलेख तय तारीख पर उपलब्ध कराएं।