नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षाओं के लिए ऑन डिमांड परीक्षाएं ली जाती हैं। ये ऑन डिमांड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। इसलिए जो उम्मीदवार ऑन डिमांड परीक्षाओं में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षाएं 15 मार्च से आयोजित की जानी है। एनआईओएस के नोटिस में लिखा है कि सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए ऑन-डिमांड परीक्षाओं का आयोजन 15 मार्च 2021 से किया जाना है। फॉर्म एनआईओएस के पोर्टल, nios.ac.in पर उपलब्ध है, यहां से उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म से रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) यानी कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान पूरे भारत में मुक्त शिक्षा के लिए एक शिक्षा परिषद् है। भारत वर्ष में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है। एनआईओएस प्रतिवर्ष साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। एनआईओएस की पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में होती है तथा दूसरी परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर माह में आयोजित की जाती है।