KVS Admission 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एकेडमिक सत्र 2020-21 के लिए क्लास पहली क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म निकाल दिए हैं. जो पैरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं वो ऑनलाइन kvsonlineadmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त तक चलेंगे. केवीएस (KVS) ने 20 जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 17 जुलाई को जारी होगा.
20 जुलाई से सुबह 10 बजे से लेकर 7 अगस्त शाम 7 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सभी क्लासेज के लिए उम्र की गणना 31 मार्च 2018 से की जाएगी