रीना सिंह vs स्टेट ऑफ उप
साथियो,
जैसा कि आप लोग जानते है कि अबैध पासिंग मार्क के विरोध में रीना सिंह के नाम से इलाहाबाद में भी रिट थी । जिसकी पैरवी मोस्ट सीनियर एडोकेट श्री अशोक खरे जी कर रहे थे
शुरुआती दौर में सुनवाई के दौरान एडोकेट श्री अशोक खरे व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा तमाम बिंदुओं पर घेरा गया तभी सरकारी वकील बस केवल देते की ही पैरवी करता नजर आया और सरकार बैकफुट पर दिखी कोर्ट भी कुछ कहने से बचती रही और अंत मे जज साहब द्वारा कहा गया कि यहां का आर्डर लखनऊ के ऑर्डर पर डिपेंड होगा । साथियो आज इलाहाबाद में डेट थी जिस पर जज साहब ने सैम लखनऊ बेंच का आर्डर जारी किया* ये तो सत्य है कि सरकार कही भी जाय वह स्वतंत्र है लेकिन जब एक जैसा आर्डर दोनों बेंच से पारित हुआ है तो उसकी काट नामुमकिन ही नही बल्कि मुश्किल है आज के आर्डर से हम और मजबूत हुए है । सरकार केवल टाइम पास भले ही करे लेकिन फैसला लखनऊ और इलाहाबाद के आर्डर के अनुरूप ही होगा ।
जय शिक्षामित्र एकता
रीना सिंह
जिलाध्यक्ष / प्रा सचिव
आ समा शिक्षक वेल एसो प्रतापगढ़
You may Like