रांची : राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के एक मामले में परेशानी बढ़ गई है। राज्य सरकार ने ई-विद्यावाहिनी योजना के तहत प्रदेश के लगभग 35 हजार स्कूलों को टैब दिए हैं, जिनके खुलने के साथ ही मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास का एक वीडियो प्रसारित होता है। अब सरकार बदलने से इन सभी टैब से उक्त वीडियो को हटाना होगा।
विभाग की सबसे बड़ी परेशानी यह होगी कि उक्त वीडियो को हटाने के लिए सभी टैब स्कूलों से वापस मंगाने होंगे। इसके बाद उन सभी से वीडियो हटाकर स्कूलों को फिर से वापस देना होगा। इसमें लंबा समय लगने की संभावना है। इन सभी 35 हजार टैब में रघुवर दास का वीडियो आने के कारण इसी साल संपन्न लोकसभा चुनाव के अलावा इस विधानसभा चुनाव में भी चार माह से अधिक समय तक टैब बंद रहे। चुनावों में आचार संहिता प्रभावी होने के कारण विभाग ने टैब का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश सभी स्कूलों को दिया था। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी उन्हें इस्तेमाल करने का आदेश इसलिए नहीं दिया जा सकता, क्योंकि उसमें रघुवर दास का वीडियो स्वत: प्रसारित होता है।
शिक्षा विभाग की बढ़ी परेशानी, वापस मंगाने होंगे सभी टैब, इस साल चुनाव के कारण चार माह बंद करना पड़ा सरकारी टैब
You may Like