विभिन्न विद्यालयों के करीब 3400 शिक्षक, शिक्षिकाओं और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। बवाल बढ़ता देख डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने उन्हें समझाकर शांत कराया। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों उन्हें वेतन भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि 22 जनवरी को बालक एवं बालिका विद्यालयों से 18 ¨बदुओं पर सूचनाएं प्राप्त करने के बाद करीब 3400 शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का वेतन रोका गया था। इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हरदोई के जिलाध्यक्ष राजवी मिश्र, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष लखनऊ डॉ. आरके त्रिवेदी व अन्य लोग मौजूद रहें। डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि डीआइओएस ने एक फरवरी तक पूरे वेतन व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि डीआइओएस द्वारा समय से वेतन भुगतान कराने एवं लंबित प्रकरणोंे को तत्काल निस्तारित कराए जाने के आश्वासन के बाद जिला संगठन द्वारा भावी चरण बद्ध आंदोलन की घोषणा स्थगित कर दी गई। आश्वासन के बाद सभी लोग शांत हो गए और प्रदर्शन बंद हो गया।